पवई व सलेमपुर बी ने जीता मुकाबला

फोटो : 4 बांका 13 : सभा को संबोधित करते कौशल सिंह अमरपुर : आस्था ग्रुप के चेयरमैन व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल सिंह के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मुकाबला मंगलवार को अमरपुर के महादेवपुर मैदान पर हुआ. मुकाबले का उद्घाटन गोरगामा पंचायत के सरपंच गजेंद्र शर्मा ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 11:04 PM

फोटो : 4 बांका 13 : सभा को संबोधित करते कौशल सिंह अमरपुर : आस्था ग्रुप के चेयरमैन व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल सिंह के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मुकाबला मंगलवार को अमरपुर के महादेवपुर मैदान पर हुआ. मुकाबले का उद्घाटन गोरगामा पंचायत के सरपंच गजेंद्र शर्मा ने किया. मुकाबला गोरगामा ए व पवई के बीच खेला गया. गोरगामा टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाये. इसमें रंजन कुमार ने 18 बॉल में 30 रन बनाये. पवई की ओर से नवनीत कुमार ने 21 रन देकर तीन विकेट लियन. जवाब में उतरी पवई टीम ने 13.4 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. ताइफ ने 11 गेंदों पर 42 रन (3 चौके व 5 छक्के) बनाये. मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब श्री निवास सिंह ने पवई के ताइफ को दिया. वहीं दूसरे मुकाबले में महादेवपुर मैदान पर सलेमपुर बी बनाम लक्ष्मीपुर का मैच हुआ. इसका उद्घाटन महादेवपुर उच्च विद्यालय के प्रभारी उदय नारायण मिश्र ने किया. टॉस जीत कर सलेमपुर ने पहले बैटिंग का फैसला करते हुए 226 रन बनाये. इसमें आशुतोष कुमार उर्फ टिंकू ने 14 छक्का व 5 चौके की मदद से 109 रन, जबकि कुंदन कुमार ने 24 गेंद पर छह छक्का और पांच चौके की मदद से 64 रन बनाये. जवाब में उतरी लक्ष्मीपुर पंचायत की टीम 11 ओवर में सभी विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी. अरशद ने 13 गेंद पर 30 रन (4 चौका व 2 छक्का) बनाये. मिथुन कुमार ने तीन ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिये. आशुतोष कुमार को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version