अनुपस्थितों की काटी हाजिरी
* आयुक्त ने किया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षणरजौन : प्रमंडलीयआयुक्त मिन्हाज आलम ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया. प्रखंड मुख्यालय में उनके प्रवेश करते ही अफरा-तफरी मच गयी. आयुक्त श्री आलम ने बीडीओ के दफ्तर में पहुंच कर करीब तीन घंटे तक विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान अनुपस्थित दो कर्मियों […]
* आयुक्त ने किया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण
रजौन : प्रमंडलीयआयुक्त मिन्हाज आलम ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया. प्रखंड मुख्यालय में उनके प्रवेश करते ही अफरा-तफरी मच गयी. आयुक्त श्री आलम ने बीडीओ के दफ्तर में पहुंच कर करीब तीन घंटे तक विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान अनुपस्थित दो कर्मियों प्रधान सहायक भुंसा मुमरू, प्रखंड नाजिर हरिबुल रहमान की हाजिरी काट दी. उन्होंने दाखिल खारिज की समीक्षा करने के दौरान लंबित पड़े दाखिल खारिज के मामले को लेकर सीओ रमेश कुमार सिंह को फटकार लगायी.
इंदिरा आवास व आरटीपीएस से जुड़े मामलों की गहन जांच पड़ताल की. इस दौरान वे आरटीपीएस कार्यालय भी गये और कार्य करने के तरीकों से अवगत हुए. हालात को देख कर वहां की विधि व्यवस्था पर उन्होंने असंतोष भी व्यक्त कर कार्य में सुधार लाने का भी सख्त निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की समीक्षा के दौरान बीडीओ नवीन कुमार कंठ ने बताया कि इधर 190 लाभुकों को इस योजना का लाभ देना है लेकिन इलाहाबाद बैंक रजौन से कुछ समस्याएं आ रही है. जिसपर आयुक्त श्री आलम ने बैंक प्रबंधक श्री एके सिंह को तुरंत बुलवा कर समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया. उनके आने की यहां खबर मिलते ही फरियादियों की लंबी कतार लग गयी. आयुक्त ने भी बारी बारी से सभी फरियादियों की शिकायतें सुनी.
नियोजित शिक्षिका रेखा कुमारी ने 25 अप्रैल को ही एडभाइस पर दस्तखत हो जाने के बाबजूद सिंहनान पंचायत के मुखिया द्वारा मानदेय भुगतान करने में विलंब करने की शिकायत की. साथ ही वहां इन्दिरा आवास वितरण के मामले की भी शिकायत मिलने पर मुखिया चन्द्रशेखर सिंह को तलब कर मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिया.
जिसपर मुखिया ने बताया कि एक आर्थिक रुप से सक्षम ब्यक्ति को इन्दिरा आवास नहीं देने पर उनपर हरिजन उत्पीडन का मामला दर्ज हो जा रहा है. कई फरियादियों ने महिनों बाद भी आरटीपीएस केन्द्र से जाति आवासीय व आय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने का आरोप लगाया. कईयों ने वर्ष 2012 से ही दाखिल खारिज लम्बित पडे रहने की शिकायत की. जिसपर वो आरटीपीएस कर्मचारी सहित सीओ को मामले पर गंभीरतापुर्वक ध्यान देने का निर्देश दिया.
धायहरना गांव निवासी अलीवर्दी ने हरना बुजुर्ग से महगामा तक बनने बाले सडक के बने बगैर राशि उठा लेने का संगीन आरोप लगाया. जिसकी जांच करने की बात उन्होने कही. गोसांयचक के पुरुषोत्तम सिंह ने उनकी पत्नी बंदना देवी के बजायफरजी तरीके से शोभा देवी पति पुरुषोत्तम सिंह द्वारा इन्दिरा आवास की राशि का उठाव कर लेने का आरोप लगाया. जिसपर आयुक्त ने जांच कर कार्रवाईकरने की बात कही. उनके यहां आने से अन्य विभागों के पदाधिकारियों व कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा रहा.