फतेहपुर बी ने जीता मुकाबला
अमरपुर. आस्था ग्रुप के चेयरमैन व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल सिंह द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का मुकाबला बुधवार को अमरपुर के विश्मभरचक मैदान पर आयोजित किया गया. मुकाबले का उद्घाटन मध्य विद्यालय विश्मभरचक के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार दूबे ने किया. मुकाबला गोरगामा बी व डुमरामा के बीच खेला गया. डुमरामा टीम […]
अमरपुर. आस्था ग्रुप के चेयरमैन व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल सिंह द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का मुकाबला बुधवार को अमरपुर के विश्मभरचक मैदान पर आयोजित किया गया. मुकाबले का उद्घाटन मध्य विद्यालय विश्मभरचक के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार दूबे ने किया. मुकाबला गोरगामा बी व डुमरामा के बीच खेला गया. डुमरामा टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में आठ विकेट खोकर 226 रन बनाये. इसमें अश्विनी कुमार ने 10 बॉल में 38 रन तथा रवींद्र ने 15 गेंद में 43 रन बनाये. गोरगामा की ओर से नजीत कुमार ने 35 रन देकर 3 विकेट लिया. जवाब में उतरी गोरगामा बी टीम ने 13.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 150 रन ही बना पायी. इस मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब धीरज कुमार के द्वारा डुमरामा के अश्विनी कुमार को दिया गया. मैच में निर्णायक के तौर पर नीरज कुमार और आकाश चौपड़ा, कमेंटेटर गौरीशंकर और सोनू कुमार स्कोरर के तौर पर मृत्युंजय भारती एवं गोलू, लाइन मैन चंदन और सोनू ने निभायी. वहीं दूसरे मुकाबले में इसी मैदान पर गरीबपुर बी बनाम कोल बुजूर्ग बी के बीच मैच खेला गया. जिसका उद्घाटन धीरज कुमार ने किया. टॉस जीतकर गरीबपुर ने बैटिंग का फैसला करते हुए 226 रन बनाये. जिसमें प्रितम कुमार ने 5 छक्का व 5 चौके की मदद से 52 रन जबकि सहमत ने 14 गेंद पर सात छक्का की मदद से 47 रन बनाये. जवाब में उतरी कोलबुजूर्ग की टीम 10.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी. प्रीतम ने 18 गेंद पर 28 रन तीन विकेट लिये. इस मैच में प्रीतम कुमार को मैन ऑफ दी मैच की टॉफी दी गयी. सौ पेपर बूक है 24 मई तक, फोटो लगा देंगे सर