बढ़ते तापमान के साथ लोगों की बढ़ी परेशानी
तारबूज की खरीदारी करते लोग. प्रतिनिधि, बांका मई माह के आरंभ होते ही लोगों को धूप ने सताना शुरू कर दिया है. गरमी को बढ़ता देख कर लोग ठंडे पदार्थ का सेवन ज्यादा कर रहे हैं. इस मौसम को देख कर स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे अपने चेहरे को कपड़ा से ढक कर धूप में […]
तारबूज की खरीदारी करते लोग. प्रतिनिधि, बांका मई माह के आरंभ होते ही लोगों को धूप ने सताना शुरू कर दिया है. गरमी को बढ़ता देख कर लोग ठंडे पदार्थ का सेवन ज्यादा कर रहे हैं. इस मौसम को देख कर स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे अपने चेहरे को कपड़ा से ढक कर धूप में निकलते हैं.
बुधवार को न्यूतम 23 अधिकतम 40 डिग्री का तापमान रहा. कड़ी धूप को देख कर दोपहर में बहुत कम ही लोग मार्केट में नजर आये. इस तरह के मौसम में लोग तरबूज, सत्तू, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक, खीरा, गन्ना का रस, आम का शरबत सहित अन्य चीज का सेवन ज्यादा करते नजर आ रहे हैं.
शहर के भिन्न चौक चौराहे के समीप ठेला पर लगी दुकान को देख कर लोग पहुंच जाते हैं, जो कड़ी धूप से बचने के लिए ठंडे पदार्थ को ज्यादा पसंद करते हैं. वही बाइक व साइकिल चालक धूप से बचने के लिए चश्मा, मुंह पर कपड़ा ढक कर अपनी यात्रा करते हैं. चिलचिलाती धूप को देख कर लोग पंखा, कुलर, फ्रिज, मिट्टी के घड़ा, सुराही सहित अन्य चीजों की खरीदारी करने में जुट गये हैं.