चौथे दिन भी स्कूलों में लटके रहे ताले
बांका: प्रारंभिक शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के चौथे दिन गुरुवार को भी जिले भर के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में ताला लटका रहा. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव घनश्याम प्रसाद यादव ने बताया कि जिले के बुनियादी विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों से संघ ने कार्य स्थगित कराया. बुनियादी विद्यालय पहुंच कर […]
बांका: प्रारंभिक शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के चौथे दिन गुरुवार को भी जिले भर के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में ताला लटका रहा. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव घनश्याम प्रसाद यादव ने बताया कि जिले के बुनियादी विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों से संघ ने कार्य स्थगित कराया.
बुनियादी विद्यालय पहुंच कर नियोजित शिक्षकों को संघ के नियमों के तहत हड़ताल में समर्थन करने पर जोर दिया गया. बिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार व जिला कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि जिले के सभी प्रखंड कमेटी के सदस्यों, जिला कार्यकारिणी सदस्यों व सक्रिय शिक्षकों की शुक्रवार को शहर के गेस्ट हाउस में बैठक होगी. बैठक के दौरान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप नौ अप्रैल को बिहार सरकार की शव यात्र व 11 मई को जेल भरो आंदोलन की सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जायेगा.
मुंह पर काली पट्टी बांध कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया. शिक्षकों का कहना था कि वेतनमान मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर संघ के जिला सचिव राम विलास सिंह, प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर कुमार, सुमित कुमार सिंह, सुभाष कुमार सिन्हा, संजय रजक, भानू कुमार, प्रतिमा कुमारी, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, रश्मि कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, निशा कुमारी, वंदना कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे.