मारपीट कर आठ सौ रुपये छीने

कटोरिया. जयपुर ओपी क्षेत्र के झिलसी ग्राम के पुतीलाल मुर्मू के साथ बीते शाम बाजार से घर लौटने के दौरान रास्ते में अपराधियों ने मारपीट कर आठ सौ रुपये छीन लिया. इस संबंध में पीडि़त पुतीलाल मुर्मू के बयान पर नीलकंठ यादव ग्राम पतलिखा व दो अज्ञात के विरुद्ध कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 9:04 PM

कटोरिया. जयपुर ओपी क्षेत्र के झिलसी ग्राम के पुतीलाल मुर्मू के साथ बीते शाम बाजार से घर लौटने के दौरान रास्ते में अपराधियों ने मारपीट कर आठ सौ रुपये छीन लिया. इस संबंध में पीडि़त पुतीलाल मुर्मू के बयान पर नीलकंठ यादव ग्राम पतलिखा व दो अज्ञात के विरुद्ध कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पुतीलाल मुर्मू बीती रात झोपा हाट से मीट व अन्य सामान खरीद कर घर वापस जा रहा था. इसी दौरान असनाहा पुल के पास परसवानी जंगल पहुंचते ही उक्त आरोपियों ने पिस्तौल सटा कर 800 रुपये नगदी सहित सारा समान छीन लिया और मारपीट किया. इसके बाद अपराधियों ने धमकी दिया कि अगर केस किया तो जान से मार देंगे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.आत्महत्या का प्रयासकटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी पंचायत अंतर्गत पपरेवा गांव के मानिक दास की पत्नी कटनी देवी ने गृह कलह में शुक्रवार को कीटनाशक दवा खा कर आत्महत्या का प्रयास किया. परिजनों ने आनन-फानन तत्काल कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ एसडी मंडल ने महिला का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी.

Next Article

Exit mobile version