नाला से निकला कचरा सड़क पर बिखरा

फोटो 8 बांका 4 : ढाकामोड़-बांका मुख्य मार्ग पर बिखरा कचरा. प्रतिनिधि, बांका शहर की गंदगी को साफ करने के लिए शहर में प्रतिदिन नगर पंचायत के कई सफाई कर्मी से लेकर कई वाहन लगे रहते हैं, ताकि शहर को साफ सुथरा रखा जा सके. लेकिन कुछ कर्मियों की लापरवाही से शहरवासी को परेशानी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 9:04 PM

फोटो 8 बांका 4 : ढाकामोड़-बांका मुख्य मार्ग पर बिखरा कचरा. प्रतिनिधि, बांका शहर की गंदगी को साफ करने के लिए शहर में प्रतिदिन नगर पंचायत के कई सफाई कर्मी से लेकर कई वाहन लगे रहते हैं, ताकि शहर को साफ सुथरा रखा जा सके. लेकिन कुछ कर्मियों की लापरवाही से शहरवासी को परेशानी का सामना करना पड़ता है. शहर के शिवाजी चौक, शास्त्री चौक सहित करहरिया मुहल्ला में नगर पंचायत द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा था. इसमें नगर पंचायत के सफाई कर्मी ने नाले में जमा कचरा को नगर पंचायत के ट्रैक्टर में लोड किया. इस कचरा को शहर के बाहर चांदन नदी पुल के समीप फेंकना था, लेकिन चालक की मनमानी इस तरह कि उसने ट्रैक्टर टेलर का पिछला भाग खुला ही छोड़ दिया. जिस कारण टेलर से सारा कचरा सड़क पर गिरता चला गया. कचरा के गिरने के बाद सड़क कीचड़मय हो गया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके बाद लोगों ने गाड़ी रोकने के लिए आवाज लगायी लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी. गाड़ी उस स्थान पर जा कर रुकी जहां टेलर को खाली करना था. वहीं सड़क पर कचरा गिरने के बाद आस-पास के घर व सड़क पर गुजरने वाले लोगों को नाक बंद कर गुजरना पड़ रहा था, लेकिन सड़क को साफ करने के लिए न तो कोई सफाई कर्मी पहुंचे और न ही नगर पंचायत के पदाधिकारी ने ही इसकी सुधि ली.

Next Article

Exit mobile version