बांका ने जुमई को 101 रन से हराया
प्रतिनिधि, बांका स्थानीय आरएमके उच्च विद्यालय मैदान पर खेले जा रहे रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को बांका ने जमुई को 6 विकेट से हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. जमुई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 22.1 ओवर में 105 रन […]
प्रतिनिधि, बांका स्थानीय आरएमके उच्च विद्यालय मैदान पर खेले जा रहे रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को बांका ने जमुई को 6 विकेट से हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. जमुई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 22.1 ओवर में 105 रन बनाये. जमुई के कप्तान मयंक मेहता ने 30 बॉल में 22 व संदीप राज ने 26 बॉल में 22 रन का योगदान दिया. बांका की ओर से मिलन ने 25 रन देकर तीन विकेट व आदित्य सिंह ने 14 रन देकर 2 विकेट लेकर जमुई को 105 रन पर मजबूत कर दिया. बांका के अभिषेक कुमार ने मात्र 2.1 ओवर में 6 रन देकर जमुई को 2 विकेट लिये. जवाब में बांका टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रारंभिक जोड़ी ने 38 रन को जोड़ा. ओपनर हिमांशु राज ने अविजीत 54 गेंद में 34 रन, क्षितिज सिंह ने 16 रन एवं रोहित कुमार ने अविजीत 11 बॉल में 18 रन बना कर टीम को विजयी बनाया. जमुई के मयंक मेहता ने 7 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट तथा अनिल कुमार ने 4 ओवर में 36 रन देकर 01 विकेट लिये. इस प्रकार बांका ने मात्र 4 विकेट खोकर मात्र 18 ओवर में 109 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया. खेल आरंभ होने से पहले चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर दोनों टीमों का खेल आरंभ किया. इस मौके पर कुश्ती संघ के महासचिव उपेंद्र सिंह यादव, संजय राम, रिक्की झा, विष्णु चक्रवर्ती, रंजीत राय, जितेंद्र सिंह, अंकित रजक, सरफराज आदि उपस्थित थे. इस जीत पर संघ के उपाध्यक्ष बाबू लाल यादव, ओम प्रकाश मंडल, अनिल चौधरी, दिवाकर झा शास्त्री, शिव नारायण झा, कन्हैया प्रसाद चौहान एवं अन्य खेलप्रेमियों ने बधाई दी है.