उपद्रवियों का नाम गुंडा पंजी में होगा दर्ज

कटोरिया. कटोरिया बाजार के देवघर रोड में बीएमपी के जवान से दुर्व्यवहार व इसके बाद सड़क जाम कर हंगामा करने वाले 20 उपद्रवियों को चिंहित कर थाना में धारा 107 और 116 के तहत मामला दर्ज किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने बताया कि सभी उपद्रवियों का नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 11:04 PM

कटोरिया. कटोरिया बाजार के देवघर रोड में बीएमपी के जवान से दुर्व्यवहार व इसके बाद सड़क जाम कर हंगामा करने वाले 20 उपद्रवियों को चिंहित कर थाना में धारा 107 और 116 के तहत मामला दर्ज किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने बताया कि सभी उपद्रवियों का नाम थाना के गुंडा पंजी में दर्ज किया जायेगा. मालूम हो कि गुरुवार की देर शाम बाजार के देवघर रोड बस स्टैंड में बीएमपी के जवानों द्वारा बस के बारे में पूछने पर वहां मौजूद युवकों ने गाली-गलौज करते हुए दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. इसके बाद कटोरिया चौक पर सड़क जाम कर जमकर उपद्रव भी मचाया. जिससे शादी एवं बारात में जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हुई. लाठी-डंडा से लेश उपद्रवियों द्वारा जाम के दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी. इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. साथ ही कहा कि समाज में शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version