यक्ष्मा रोगियों पर रखें विशेष नजर

फोटो: 9 बांका- 27- यक्ष्माकर्मी को संबोधित करते राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डा. मेजर के एन सहायबांका. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मेजर केएन सहाय ने शनिवार को जिला यक्ष्मा केंद्र बांका के निरीक्षण के दौरान समीक्षा बैठक की. इस दौरान डॉ सहाय ने उपस्थित पदाधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी व स्वयंसेवी संस्था कर्मी से जिले भर के यक्ष्मा रोगियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 10:05 PM

फोटो: 9 बांका- 27- यक्ष्माकर्मी को संबोधित करते राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डा. मेजर के एन सहायबांका. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मेजर केएन सहाय ने शनिवार को जिला यक्ष्मा केंद्र बांका के निरीक्षण के दौरान समीक्षा बैठक की. इस दौरान डॉ सहाय ने उपस्थित पदाधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी व स्वयंसेवी संस्था कर्मी से जिले भर के यक्ष्मा रोगियों को क्षेत्रवार सूचीबद्ध कर जिला यक्ष्मा कार्यालय में जल्द से जल्द प्रेषित करने की बात कही. यक्ष्मा रोग से संबंधित लक्षण, रोग के उपाय, बचाव, प्रारंभिक उपचार सहित अन्य पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने जिले के यक्ष्माकर्मी को सख्त हिदायत दी कि जिले के सभी प्रखंडों में टीबी मरीजों का बलगम जांच ससमय कर रोग की पहचान होने पर इलाज अविलंब शुरू करें. मौके पर सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र प्रसाद, नोडल पदाधिकारी यक्ष्मा सीडी रजक, डॉ कौशल्या, डॉ अभय प्रकाश चौधरी, मीडिया प्रभारी सह कंप्यूटर ऑपरेटर अनुज कुमार, सभी यक्ष्मा कर्मी, एचआइवी कर्मी, स्वयं सेवी संस्था यक्ष्मा ब्रेड सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version