भाजपा ने किया भिक्षाटन
फोटो : 9 बांका 2: भिक्षाटन करते क्रीड़ा मंच के प्रदेश महामंत्री मनोज यादव व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह बांका : भाजपाइयों ने शनिवार को नेपाल के भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए भिक्षाटन किया. उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश क्रीड़ा संघ के महामंत्री मनोज यादव ने बताया कि बेलहर विधानसभा क्षेत्र के खेसर बाजार में […]
फोटो : 9 बांका 2: भिक्षाटन करते क्रीड़ा मंच के प्रदेश महामंत्री मनोज यादव व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह बांका : भाजपाइयों ने शनिवार को नेपाल के भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए भिक्षाटन किया. उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश क्रीड़ा संघ के महामंत्री मनोज यादव ने बताया कि बेलहर विधानसभा क्षेत्र के खेसर बाजार में भिक्षाटन किया गया. इसमें लोगों ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया. उन्होंने बताया कि व्यावसायिक वर्ग ने काफी सहयोग किया. भिक्षाटन के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि पड़ोसी राज्य के मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले हाथ बढ़ाया. आज भी हमारे पड़ोसी को मदद की जरूरत है, इसलिए भाजपा ने अपनी ओर से यह तय किया है कि भिक्षाटन कर उनकी मदद होनी चाहिए. इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि इस वक्त भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से अपने पड़ोसी के साथ खड़ी है.