रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की बैठक

बांका. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नकुल प्रसाद यादव ने की. बैठक में 11 मई को घोषित कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गयी. उन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सबों से एकजुट होने की अपील की. कार्यक्रम में होमगार्ड के जवान अपनी लाठी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 10:04 PM

बांका. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नकुल प्रसाद यादव ने की. बैठक में 11 मई को घोषित कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गयी. उन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सबों से एकजुट होने की अपील की. कार्यक्रम में होमगार्ड के जवान अपनी लाठी व राइफल के साथ प्रखंड परिसर में एकत्रित होंगे. उसके बाद शस्त्र विभाग को सुपुर्द करेंगे. सरकार इसके बाद भी मांगों को नहीं मानेगी, तो 15 मई को बांका बंद कराया जायेगा. बंदी के दौरान आपातकालीन सेवा बहाल रहेगी. इसी दिन जेल भरो कार्यक्रम भी चलाया जायेगा. इसकी सफलता के लिए गृह रक्षकों को समर्थन देने की अपील की. इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव, पंचानंद पंडित, सचिव विभाष कुमार झा, उप सचिव नवल किशोर यादव, संगठन सचिव भूदेव यादव, हरि किशोर मुर्मू, कार्यालय सचिव मालेश्वरी प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार सिंह, भरथरी मंडल सहित संघ के अन्य सदस्य एवं गृह रक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version