धार्मिक अनुष्ठान से बढ़ाता है आपसी प्रेम : नीलम सिंह
फोटो 11 बांका 6 : फीता काट कर भागवत कथा का शुभारंभ करती जिप उपाध्यक्ष नीलम सिंह व अन्य प्रतिनिधि, पंजवाराक्षेत्र की सुख समृद्धि और शांति के लिये समय-समय पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन समाज में समरसता लाता है. ऐसे आयोजनों से लोगों के बीच की दुरी कम होती है. लोगों में आपसी प्रेम बढ़ता […]
फोटो 11 बांका 6 : फीता काट कर भागवत कथा का शुभारंभ करती जिप उपाध्यक्ष नीलम सिंह व अन्य प्रतिनिधि, पंजवाराक्षेत्र की सुख समृद्धि और शांति के लिये समय-समय पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन समाज में समरसता लाता है. ऐसे आयोजनों से लोगों के बीच की दुरी कम होती है. लोगों में आपसी प्रेम बढ़ता है. उक्त बातें रविवार देर शाम गढ़ीनाथ महादेव मंदिर परिसर पहुंची जिप उपाध्यक्ष नीलम सिंह ने कही. मौका था भागवत कथा के आयोजन को लेकर तैयार मंच के उद्घाटन का. इसके पूर्व नीलम सिंह का आयोजकों द्वारा गरम जोशी के साथ स्वागत किया गया. दूसरी तरफ यज्ञ को लेकर दूर दराज से लोगों का आना लगातार जारी है. यज्ञ वेदी की परिक्रमा करने को लेकर सैकड़ों भक्तों का तांता लगा रहा. मौके पर आश्चर्य ओम प्रकाश जी महाराज ने सोमवार को कथा वाचन के क्रम में मातृ पूजा के महत्व को समझाया. यज्ञ को लेकर देर रात तक गढ़ीनाथ महादेव मंदिर परिसर रंगीन और दुधिया बल्ब की रोशनी से जगमगा रहा है. यज्ञ को सफल बनाने के लिए पंचायत के मुखिया सह यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष विजय किशोर सिंह, रासमोहन ठाकुर, कमल भगत, विंदेश्वरी भगत, हरिकिशोर बगवै, अमरकांत जायसवाल सहित पंजवारा वासी सक्रिय रुप से लगे है.