क्षेत्रीय उपनिदेशक ने की अस्पताल का निरीक्षण

कटोरिया. कटोरिया रेफरल अस्पताल में सोमवार को क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ सुधीर कुमार महतो अपने सहायक राजू कुमार के साथ पहुंचकर चल रहे योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान निदेशक महोदय ने प्रभारी चिकित्सा प्रभारी सहित अन्य को कई निर्देश दिये. वार्ड में भरती मरीजों से भोजन के संबंध में जानकारी ली. इसके अलावा अस्पताल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 11:04 PM

कटोरिया. कटोरिया रेफरल अस्पताल में सोमवार को क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ सुधीर कुमार महतो अपने सहायक राजू कुमार के साथ पहुंचकर चल रहे योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान निदेशक महोदय ने प्रभारी चिकित्सा प्रभारी सहित अन्य को कई निर्देश दिये. वार्ड में भरती मरीजों से भोजन के संबंध में जानकारी ली. इसके अलावा अस्पताल के विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया. इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ योगेंद्र मंडल, डा. दीपक भगत, डा. विनोद कुमार, डा. एसडी मंडल, डा. रविन्दर कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, रोहित कुमार, संदीप कुमार, रामनरेश भगत, परिचारिका गीता कुमारी, उषा कुमारी, सिस्टर सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.2. आज रहेगी बिजली गूल कटोरिया. कटोरिया बिजली सब स्टेशन के अंतर्गत पड़ने वाले सभी फीडरों में मंगलवार 12 मई को 132 केवीए के सर्किट में किये जाने वाले मरम्मत कार्य को लेकर सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली सेवा बाधित रहेगी. इस आशय की जानकारी विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ऋषिकेश गुप्ता ने दी.

Next Article

Exit mobile version