कुपोषण मुक्ति को ले चलेगा जागरूकता अभियान

बांका: कुपोषण मुक्त बिहार बनाने के लिए सोमवार को समाहरणालय सभागार में नुक्कड़ नाटक की टीम को डीडीसी प्रदीप कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बाल कुपोषण को जड़ से समाप्त करने के लिए कला जत्था की टीम द्वारा जिले में पूरे एक माह तक 30 पंचायतों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 9:33 AM
बांका: कुपोषण मुक्त बिहार बनाने के लिए सोमवार को समाहरणालय सभागार में नुक्कड़ नाटक की टीम को डीडीसी प्रदीप कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बाल कुपोषण को जड़ से समाप्त करने के लिए कला जत्था की टीम द्वारा जिले में पूरे एक माह तक 30 पंचायतों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा.

बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के लिए विविध प्रकार के मनोरंजक प्रहसन, हंसगुल्ले, लघु नाटिका व अन्य संक्षिप्त अभिनय के माध्यम से पंचायत के लोगों को जागरूक किया जायेगा.

एक पंचायत में तीन जगहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूक अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान ओएसडी डीपीशाही, सिविल सजर्न डॉ जितेंद्र प्रसाद, डीपीओ एसएसए शास्वतानंद झा, डीपीएम प्रभाकर कुमार राजू, सीडीपीओ रजनी कुमारी, नुक्कड़ नाटक समूह के अशोक सिंह, प्रभाष कुमार दास, धनंजय कुमार सिंह, गौतम कुमार, जितेंद्र कुमार चौहान, मिथुन, संगीता, ममता, बजरंग कुमार सहित आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका, पूनम कुमारी व आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version