मिला निर्देश: कांवरिया पथ में नहीं रहेगा पेयजल संकट, पीएचइडी लगायेगा चापाकल
बांका: आदर्श सांसद ग्राम पंचायत कोल्हासार में सभी विभागों की आधारभूत सुलभ संरचना उपलब्ध कराने का जो कार्य दिया गया था. उससे संबंधित प्रतिवेदन को समर्पित करें. उक्त निर्देश डीएम साकेत कुमार ने सोमवार को समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये. उन्होंने अगली बैठक के पूर्व वार्षिक कार्य योजना तैयार कर सभी विभाग के […]
बांका: आदर्श सांसद ग्राम पंचायत कोल्हासार में सभी विभागों की आधारभूत सुलभ संरचना उपलब्ध कराने का जो कार्य दिया गया था. उससे संबंधित प्रतिवेदन को समर्पित करें. उक्त निर्देश डीएम साकेत कुमार ने सोमवार को समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये. उन्होंने अगली बैठक के पूर्व वार्षिक कार्य योजना तैयार कर सभी विभाग के पदाधिकारी को प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया. इस दौरान आरडब्लूडी व आरडब्लूओ के कार्यपालक अभियंता बिना सूचना के अनुपस्थित थे.
डीएम ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों को अविलंब सेवांत लाभ प्रदान दिया जाये.
इस कार्य में कोई कोताही या शिकायत मिलने पर संबंधित पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आरएम पत्र, जन शिकायत, माननीय न्यायालय, मानवाधिकार, लोक सभा व विधान सभा से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर सभी मामलों को ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया. इस दौरान पीएचइडी विभाग की समीक्षा के दौरान विभाग को कांवरिया पथ में चापाकल लगाने का भी निर्देश दिया.
वहीं विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान जिले के शेष गांवों को विद्युतीकरण को ससमय पूर्ण करने पर बल दिया. जिले का कोई भी गांव अब अंधेरा नहीं रहेगा. सुदूर गांवो में भी बिजली के बल्ब जलेंगे. ग्रामीणों से समन्वय बनाकर विद्युतीकरण कार्य को ससमयपूर्ण करने का निर्देश दिया. इस मौके पर डीडीसी प्रदीप कुमार, सीएस डा. जितेंद्र कुमार, डीटीओ मुकेश प्रसाद, जिला भूअजर्न पदाधिकारी राम शंकर, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार, एडीपीआरओ दिलीप सरकार सहित अन्य उपस्थित थे.