ऑटो ने बाइक में मारी ठोकर, एक की मौत

फोटो 12 बांका 7 : मृतक का तसवीर, 8 रोते बिलखते परिजन.प्रतिनिधि, बांकाबांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर मंगरा मोड़ के निकट मंगलवार की अहले सुबह ऑटो ने बाइक ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 10:05 PM

फोटो 12 बांका 7 : मृतक का तसवीर, 8 रोते बिलखते परिजन.प्रतिनिधि, बांकाबांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर मंगरा मोड़ के निकट मंगलवार की अहले सुबह ऑटो ने बाइक ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बौंसी थाना क्षेत्र के भलसुमिया गांव के सुखदेव यादव सोमवार को करजना गांव अपने साढ़ू अनिल यादव के यहां तिलक समारोह में शामिल होने गये थे. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वह गांव के ही पप्पू यादव के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान मंगरा मोड़ के निकट तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में ठोकर मार दिया. इससे बाइक पर पीछे बैठे सुखदेव सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही करजना गांव से उनकी साली पानो देवी सहित दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे और शव को उनके गांव भलसुमिया लेकर चले गये. इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष एसएन सिंह ने कहा कि घटना के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. ग्रामीणों के अनुसार, मृत सुखदेव यादव का एक ही पुत्र है, जो इंजीनियरिंग कर रहा है. पुत्र को घर आने में करीब दो दिन लगेंगे, उसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जायेगा. सुखदेव की मौत से परिजनों सहित गांव में कोहराम मचा है.

Next Article

Exit mobile version