शिक्षक की मौत की नहीं सुलझी गुत्थी
फोटो : 12 बांका – 12- आईडीपीसी स्कूल के बाहर शव के पास लगी भीड़.बांका. आइडीपीएस स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक की मौत पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ इसे आत्महत्या बता रहे हैं, तो कुछ को इस घटना में साजिश की बू आ रही है. हालांकि पुलिस अनुसंधान में जुटी है. घटना को […]
फोटो : 12 बांका – 12- आईडीपीसी स्कूल के बाहर शव के पास लगी भीड़.बांका. आइडीपीएस स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक की मौत पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ इसे आत्महत्या बता रहे हैं, तो कुछ को इस घटना में साजिश की बू आ रही है. हालांकि पुलिस अनुसंधान में जुटी है. घटना को प्रेम प्रसंग से भी जोड़ कर कयास लगाये जा रहे हैं. बहरहाल घटना के बाद से विद्यालय परिसर में ताला लटका है. बताया गया कि अभिभावकों के मोबाइल पर अपरिहार्य कारणवश अगली सूचना प्रेषित होने तक या लगभग तीन दिन तक विद्यालय बंद होने की सूचना दी गयी है. हालांकि सोमवार से ही स्कूल में टेस्ट परीक्षा होनी थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. छानबीन चल रही है. जल्द ही मामला स्पष्ट हो जायेगा.सदन में उठा सी सैट का मामला बांका. सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान सी-सैट का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि सी-सैट का मामला बड़ा संवेदनशील है. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतिवर्ष करायी जाने वाली परीक्षा में सी सैट में अंग्रेजी भाषा समझ कौशल को भारतीय भाषा में रूपांतरित किया जाये. प्रश्न पत्र के माध्यम में हिंदी भाषा का समावेश होने से हिंदी भाषी छात्रों को प्रश्नपत्र समझने में आसानी होगी.