जमीन विवाद में मारपीट
पंजवारा. थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर जम कर मारपीट हुई. घटना में दो महिला अनिता देवी, कब्बो देवी सहित एक पुरुष वासुदेव यादव के घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंजवारा में किया गया. मामले को लेकर पंजवारा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग […]
पंजवारा. थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर जम कर मारपीट हुई. घटना में दो महिला अनिता देवी, कब्बो देवी सहित एक पुरुष वासुदेव यादव के घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंजवारा में किया गया. मामले को लेकर पंजवारा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. मारपीट के मामले में गांव के ही पंकज यादव, रविश यादव, गुड्डु यादव, अरुणा देवी, गौरी देवी एवं मोहरील यादव को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.