पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी
बाराहाट . दो परिवार के बीच हुए विवाद को पुलिस के सहयोग से समाप्त कर दिया. राजी खुशी से दोनों परिवार वालों ने अपने बच्चों को शादी के लिए इजाजत दे दी. मामला नेमुआ गांव का है. 10 मई को छट्ठु साह के घर आयी बारात बिना दुल्हन के लौट गयी थी. बारात को डीजे […]
बाराहाट . दो परिवार के बीच हुए विवाद को पुलिस के सहयोग से समाप्त कर दिया. राजी खुशी से दोनों परिवार वालों ने अपने बच्चों को शादी के लिए इजाजत दे दी. मामला नेमुआ गांव का है. 10 मई को छट्ठु साह के घर आयी बारात बिना दुल्हन के लौट गयी थी. बारात को डीजे बजाने के लिए मना किया गया था. इस विवाद में मारपीट हुई. बाद में मान मन्नवल के बाद भी लड़का शादी को राजी नहीं हुआ. लड़की वाले स्थानीय थाने पहुंचे. गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया और पुलिस की मौजूदगी में कैकयी व मुन्ना की शादी करायी गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि थाना को लिखित आवेदन दिये जाने के बाद दोनों पक्षों में समझौता करा कर शादी करायी गयी.