प्रशिक्षण में मौसमी फल व सब्जियों के बारे में बताया

फोटो:14 बांका 2, बकरी का टीकाकरण करते वैज्ञानिक टीमप्रतिनिधि, बांकाकृषि विज्ञान केंद्र बांका के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. प्रशिक्षण 15 मई तक चलेगा.कार्यक्रम समन्वयक डॉ कुमारी शारदा ने कहा कि मशरूम उत्पादन एवं मौसमी फल सब्जी का परीक्षण करके बेमौसम में इसका स्वाद लिया जा सकता है, जबकि घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 10:03 PM

फोटो:14 बांका 2, बकरी का टीकाकरण करते वैज्ञानिक टीमप्रतिनिधि, बांकाकृषि विज्ञान केंद्र बांका के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. प्रशिक्षण 15 मई तक चलेगा.कार्यक्रम समन्वयक डॉ कुमारी शारदा ने कहा कि मशरूम उत्पादन एवं मौसमी फल सब्जी का परीक्षण करके बेमौसम में इसका स्वाद लिया जा सकता है, जबकि घर बैठे यह एक रोजगार का साधन हो सकता है. डॉ सुनीता कुशवाहा ने अमरुद एवं आम की नर्सरी तैयार करने के साथ-साथ अन्य फसलों की जानकारी दी. पशु वैज्ञानिक डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बकरी एवं मुरगी के प्रबंधन एवं विभिन्न बीमारियों के प्राथमिक उपचार एवं उसके बचाव के लिए टीकाकरण की जानकारी दी. बकरी में होने वाली निमोनिया एवं दस्त (बकरी का प्लेग), मुरगा में होने वाले रानीखेत, गंबोरो एवं चेचक से बचाने के लिए टीकाकरण करवाने की सलाह दी. बकरी को प्लेग का टीका लगाने से तीन साल तक उस बकरी में यह बीमारी नहीं होती है. गांव की 80 प्रतिशत बकरियों की मृत्यु इसी बीमारी से होती है. पशुपालन में नयी तकनीक बायपास फैट एवं प्रोबायोटिक की जानकारी दी तथा व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए जगतपुर गांव में प्रशिक्षुओं ने जायद फसलों के प्रबंधन की जानकारी दी. मृदा वैज्ञानिक संजय मंडल ने मिट्टी जांच के आधार पर ही रासायनिक खाद उपयोग करने की सलाह दी.

Next Article

Exit mobile version