एएनएम पर लगाया रुपया मांगने का आरोप
फोटो : 15 बांका 1 : अस्पताल की तसवीर – सदर अस्पताल के प्रसूता वार्ड में बिना रुपये का इलाज संभव नहीं- शिकायत पर सीएस नहीं लेते है संज्ञान_ अस्पताल के ऐसे मामले पर नहीं होती है कार्रवाई प्रतिनिधि, बांका नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच सैजपुर की एक प्रसूता इलाज के लिए मंगलवार की […]
फोटो : 15 बांका 1 : अस्पताल की तसवीर – सदर अस्पताल के प्रसूता वार्ड में बिना रुपये का इलाज संभव नहीं- शिकायत पर सीएस नहीं लेते है संज्ञान_ अस्पताल के ऐसे मामले पर नहीं होती है कार्रवाई प्रतिनिधि, बांका नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच सैजपुर की एक प्रसूता इलाज के लिए मंगलवार की सुबह पहुंची तो वहां ड्यूटी पर तैनात एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी द्वारा इलाज के लिए रुपये की मांग की गयी. महिला प्रियंका कुमारी अपने पति पंकज कुमार के साथ प्रसूता वार्ड में भरती हुई थी. महिला ने बताया कि वह चार माह की गर्ववती थी. घर में अचानक तबियत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंची. जहां इलाज के पूर्व ही 1500 रुपये की मांग की गयी. पैसे नहीं देने पर उन्हें इलाज कहीं और से कराने की धमकी दी गयी. जिसके बाद पंकज ने अपने भाई को फोन कर इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही वार्ड पार्षद के पति गिरीश मंडल के साथ भाई अविनाश कुमार पहुंचे और एएनएम को पैसे दिये. इस मामले को लेकर सीएस से भी शिकायत की गयी लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने का आरोप परिजनों ने लगाया है. क्या कहते हैं सीएसअभी तक हमारे पास इसकी सूचना नहीं मिली है. आवेदन आने के बाद दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.डॉ जितेंद्र कुमार, सीएस बांका