बांका के गांवों में इग्नू जलायेगी शिक्षा की जोत

बांका. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्व विद्यालय के अंतर्गत जारी शैक्षिक कार्यक्रमों से अब बांका के सुदूर गांवों के छात्र भी लाभान्वित हो सकें गे. पीबीएस कॉलेज अध्ययन कें द्र के समन्वयक सह कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुभाष प्रसाद सिंह ने बताया कि छात्रों की सुविधा के मद्देनजर बेलहर के सीएस कॉलेज व बाराहाट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 9:04 PM

बांका. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्व विद्यालय के अंतर्गत जारी शैक्षिक कार्यक्रमों से अब बांका के सुदूर गांवों के छात्र भी लाभान्वित हो सकें गे. पीबीएस कॉलेज अध्ययन कें द्र के समन्वयक सह कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुभाष प्रसाद सिंह ने बताया कि छात्रों की सुविधा के मद्देनजर बेलहर के सीएस कॉलेज व बाराहाट के डॉ एसएसपीएस कॉलेज को भी इग्नूु का केंद्र बनाया गया है जो पीबीएस कॉलेज केंद्र के नियंत्रण में ही संचालित होगा. बेलहर स्थित केंद्र के समन्वयक सह कॉलेज के प्राचार्य शंकर प्रसाद यादव एवं बाराहाट केंद्र के प्राचार्य सह समन्वयक डॉ संजय कुमार सिंह होंगे.

इस आशय की जानकारी पीबीएस कॉलेज के व्याख्याता प्रो विश्वजीत सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि दोनांे नये केंद्र पर ही विभिन्न प्रकार के शैक्षिक कार्यक्रम का प्रोसेपैक्टस, किताब व अन्य शैक्षिक सामग्री उपलब्ध होगी. व्याखाताओं की टीम ने शनिवार को बौंसी क्षेत्र के सबलपुर गांव का भ्रमण कर छात्रों को अपने कार्यक्र म से अवगत कराया. इस मौके पर इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ निधि रंजन, डॉ शाह आनंद, एस पी सिंह व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version