22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह रक्षकों ने शस्त्रागार में जमा किया शस्त्र

बांका: बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ कें द्रीय समिति बिहार पटना के आह्वान पर शुक्रवार को अपनी लंबित मांगों के समर्थन में होमगार्ड के जवानों ने सेवा विराम कर दिया. सरकारी रवैये से उपेक्षित जवानों ने शस्त्रागार में अपना शस्त्र जमा करते हुए नाराजगी व्यक्त की. विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, विद्युत, स्वास्थ्य, […]

बांका: बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ कें द्रीय समिति बिहार पटना के आह्वान पर शुक्रवार को अपनी लंबित मांगों के समर्थन में होमगार्ड के जवानों ने सेवा विराम कर दिया. सरकारी रवैये से उपेक्षित जवानों ने शस्त्रागार में अपना शस्त्र जमा करते हुए नाराजगी व्यक्त की. विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, विद्युत, स्वास्थ्य, डाक घर सहित अन्य जगहों पर कार्यरत होमगार्ड के जवानों ने सेवा देने से इंकार कर दिया. सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.

जवानों ने शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर भ्रमण कर विरोध प्रदर्शन किया. संघ अध्यक्ष नकुल प्रसाद यादव व उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि जवानों को मांग पूरी होने तक आंदोलन पर डटे रहने की बात कही. सचिव विभाष कुमार झा ने कहा कि विधि व्यवस्था के मद्देनजर होमगार्ड की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. बावजूद इसके सरकार द्वारा दोहरी नीति अपनाते हुए जवानों को जिल्लत भरी जिंदगी जीने को विवश किया गया है.

अभावग्रस्त जवानों ने कहा कि लंबित मांगों के समर्थन में पूर्व में कई बार बिहार सरकार के समक्ष ज्ञापन व स्मार पत्र सौंपा गया पर नतीजा यथावत है. आगामी 20 मई को बिहार में चक्का जाम व 21 मई को जेल भरो अभियान का निर्धारण किया गया है. आंदोलन की सफलता को लेकर जवानों ने कमर कस लिया है. मौके पर भूदेव यादव, रंजीत कुमार सिंह, भोला प्रसाद सिंह, शशिकांत झा, अशोक पासवान, शंभु यादव, चंद्रकिशोर यादव, प्रदीप झा, इनामूल अहमद, शुकर हांसदा, मनोज सिंह, कंपनी प्रसाद यादव, अवधेश यादव, मिहिलाल यादव, गरीब दास, रंजीत कुमार सिंह सहित संघ के सभी सदस्य व गृह रक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें