जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित

बांका. जिला जयदू श्रमिक प्रकोष्ठ की बैठक शुक्रवार को जिला कार्यालय में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष शिवनंदन मंडल ने की. बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये. भूकंप पिडि़तों के लिए सूबे के मुखिया के द्वारा चलाये गये राहत कार्य के लिए बधाई दी. वहीं केंद्र सरकार के कायार्ें की भर्त्सना की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 11:04 PM

बांका. जिला जयदू श्रमिक प्रकोष्ठ की बैठक शुक्रवार को जिला कार्यालय में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष शिवनंदन मंडल ने की. बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये. भूकंप पिडि़तों के लिए सूबे के मुखिया के द्वारा चलाये गये राहत कार्य के लिए बधाई दी. वहीं केंद्र सरकार के कायार्ें की भर्त्सना की. अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि भूकंप पीडि़त व आंधी तूफान एवं वर्षा से जो लोग घर विहीन हो चुके है. उन्हें मकान व मुआवजा देने की सरकार से मांग की. कामगार मजदूरों को प्रशिक्षण एवं सरकार द्वारा इनके उत्थान से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गयी. श्री मंडल ने कहा सभी विकास कार्यों की जानकारी के लिए कार्यकर्ता काम करें. ताकि इसका लाभ लोगों को मिल सके. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्रमिक प्रकोष्ठ के द्वारा असंगठित मजदूरों को संगठित कर इनके समस्याओं को दूर किया जायेगा. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल, विजय कुमार, मुकेश पोद्दार, श्याम लाल दास, विनोद भगत, फुल्लीडुमर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष जीरा देवी, संयोजक मनोज सिंह, उपेंद्र हरिजन, उमेश दास सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version