राज्य सरकार किसानों की कर रही है हकमारी : विपिन
प्रतिनिधि, अमरपुर राज्य सरकार बिहार के किसानों के साथ सौतेलापन का व्यवहार कर रही है. सरकार ही नहीं उनके अधिकारी भी किसानों का दोहन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. उक्त बातें महत्मा फूले समता पार्टी के जिला अध्यक्ष बिपिन कुशवाहा ने कहते हुए कहा कि आज शनिवार को क्षेत्र के […]
प्रतिनिधि, अमरपुर राज्य सरकार बिहार के किसानों के साथ सौतेलापन का व्यवहार कर रही है. सरकार ही नहीं उनके अधिकारी भी किसानों का दोहन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. उक्त बातें महत्मा फूले समता पार्टी के जिला अध्यक्ष बिपिन कुशवाहा ने कहते हुए कहा कि आज शनिवार को क्षेत्र के रतनपुर, मकदुम्मा, छतहरा, अंतिचक, रामनगर, इंद्रसेना, मंझगांय,विशनपुर, जमुआ, कैथाटीकर, कंझिया, मदाचक गांवों का दौरा किया. लेकिन हर जगह किसानों ने एक ही बात कही कि सरकार ओलावृष्टि के मामले में क्षति पूर्ति देने की बात कर रही है. वह सिर्फ बिचौलियों भर रह गयी है. यदि किसान सलाहकार कागजात लेकर राशि देने की बात कह रहे है तो उस राशि में अपना हिस्से दारी मांगने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे र्हैं. किसान सलाहकार घर-घर घूम कर किसानों से पैसे के वसूली में लगे हुए है. बीपिन ने बताया कि इस बात की जानकारी जिला पदाधिकारी को भी दी गयी थी. उसके बाद भी इस दिशा में कोई सकारत्मक काम नहीं किया गया.