आधे दर्जन गांवों में चलाया गया सर्च अभियान

फोटो 17 बीएएन 63 : सर्च अभियान में कंपनी के जवान प्रतिनिधि, कटोरियानक्सलियों की धर-पकड़ के लिए चलाये जा रहे सर्च अभियान को जारी रखते हुए रविवार को एएसपी अभियान ललन पांडेय के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल के डी कंपनी के छठी वाहिनी के जवानों द्वारा कटोरिया थाना क्षेत्र के आधे दर्जन गांवों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 10:04 PM

फोटो 17 बीएएन 63 : सर्च अभियान में कंपनी के जवान प्रतिनिधि, कटोरियानक्सलियों की धर-पकड़ के लिए चलाये जा रहे सर्च अभियान को जारी रखते हुए रविवार को एएसपी अभियान ललन पांडेय के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल के डी कंपनी के छठी वाहिनी के जवानों द्वारा कटोरिया थाना क्षेत्र के आधे दर्जन गांवों में सर्च अभियान चलाया. इस अभियान में सशस्त्र सीमा बल के सहायक सेनानायक परवेज अहमद अंसारी एवं कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश भारती भी शामिल थे. इस दौरान थाना क्षेत्र के मोथाबाड़ी, लौगांय,चननथरा, गुरुरायडीह, भेंमिया, एड़रा,पंजरपट्टा आदि गांवों में सघन सर्च अभियान चलाया गया. हांलाकि सुरक्षा बलों को इस अभियान में कोई सफलता नहीं मिली लेकिन लगातार चलाए जा रहे सर्च अभियान से नक्सलियों एवं अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. एसपी ने किया थाने का निरीक्षण कटोरिया. आरक्षी अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने बीते राज कटोरिया थाना, चांदन थाना, सुईया एवं भेरोगंज ओपी का औचक निरीक्षरण किया. निरीक्षण के क्रम में चांदन थाना में संतरी ड्यूटी में एक जवान अनुपस्थित पाया. उसे कड़ी फटकार लगाते हुए उसपर कार्रवाई करने की बात कही गयी. इस दौरान रात्रि गश्ती आदि का भी निरीक्षण किया गया. इस मौके पर कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश भारती, चांदन थानाध्यक्ष आशीष कुमार, सुईया ओपी अध्यक्ष उमाशंकर कामत, आनंदपुर ओपी अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन सहित थाना एवं ओपी पुलिस उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version