मॉनीटरिंग कमेटी अध्यक्ष बने जयप्रकाश
बांका. बांका लोक सभा के सांसद जय प्रकाश नारायण यादव को जिला स्तरीय मॉनीटरिंग कमेटी का अध्यक्ष चयनित किया गया है. इस आशय की जानकारी देते हुए राजद के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अनंत कुमार राय ने बताया कि मानव संसाधन विभाग के मंत्री स्मृति जूबिन इरानी ने पत्र प्रेषित कर जानकारी दी है […]
बांका. बांका लोक सभा के सांसद जय प्रकाश नारायण यादव को जिला स्तरीय मॉनीटरिंग कमेटी का अध्यक्ष चयनित किया गया है. इस आशय की जानकारी देते हुए राजद के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अनंत कुमार राय ने बताया कि मानव संसाधन विभाग के मंत्री स्मृति जूबिन इरानी ने पत्र प्रेषित कर जानकारी दी है कि वर्तमान सांसद को सर्व शिक्षा अभियान, मध्याह्न भोजन योजना, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान व साक्षर भारत अभियान की योजनाओं के सफल संचालन में सहयोग करेंगे.