रंगदारी नहीं देने पर की मारपीट
फोटो: 18 बांका 11 जख्मी लोगों की तस्वीरप्रतिनिधि, बांकाफुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र के लगड्डी गांव में अपने बगीचे से आम तोड़ने गये लोगों पर रंगदारी की रकम 50 हजार रुपये की मांग की गयी. नहीं देने पर हमला कर जख्मी कर दिया. परिजनों को इसकी सूचना मिलने पर जख्मी को सदर अस्पताल बांका पहंुचाया, जहां इलाज […]
फोटो: 18 बांका 11 जख्मी लोगों की तस्वीरप्रतिनिधि, बांकाफुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र के लगड्डी गांव में अपने बगीचे से आम तोड़ने गये लोगों पर रंगदारी की रकम 50 हजार रुपये की मांग की गयी. नहीं देने पर हमला कर जख्मी कर दिया. परिजनों को इसकी सूचना मिलने पर जख्मी को सदर अस्पताल बांका पहंुचाया, जहां इलाज किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गीतेश कुमार पंजियार अपने भाई रूपेश कुमार सहित अन्य के साथ अपना बगीचा आम तोड़ने गया था. इसी बीच जगदीश पंजियार अपने गुर्गे के साथ वहां पहंुच कर 50 हजार रुपये देने की बात गीतेश से कही. नहीं देने पर उसे मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. गीतेश को बचाने पहंुचे रूपेश पर भी हमला कर दिया, जिससे रूपेश भी घायल हो गया. दोनों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. इस संबंध में घायल रूपेश कुमार ने बताया कि जमीन विवाद महेंद्र एवं जगदीश के बीच पहले से चल रहा है. दोनों गुट के कई लोग जेल में भी बंद है. हाल ही में जगदीश जेल से बाहर आया है. इसके बाद गांव में अपना वर्चस्व कायम कर रुपये की वसूली करता है. इसके कथानुसार कार्य नहीं करने पर उसके साथ मारपीट की जाती है. जगदीश का कहना है कि केस में जो भी रुपया खर्च होगा गांव वालों को देना होगा. ग्रामीण डर से कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष एसएन सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र का है. लेकिन इलाज के लिए सदर अस्पताल पहंुचा है. घायल के बयान पर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.