अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बाराहाट इकाई का गठन

प्रमोद चौधरी बने अध्यक्षफोटो 18 बांका 15 : बैठक में शामिल अभाविप के कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, बाराहाटअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बाराहाट इकाई का गठन सोमवार को कर लिया गया. बाराहाट रंगमंच पर हुई बैठक में शामिल परिषद के जिला संयोजक ज्ञानदीप मंडल ने राज्य में गिरती शिक्षा व्यवस्था पर सरकार को जम कर कोसा. कहा अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 10:04 PM

प्रमोद चौधरी बने अध्यक्षफोटो 18 बांका 15 : बैठक में शामिल अभाविप के कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, बाराहाटअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बाराहाट इकाई का गठन सोमवार को कर लिया गया. बाराहाट रंगमंच पर हुई बैठक में शामिल परिषद के जिला संयोजक ज्ञानदीप मंडल ने राज्य में गिरती शिक्षा व्यवस्था पर सरकार को जम कर कोसा. कहा अब परिषद का आंदोलन +2 से हो कर महाविद्यालय तक पहुंचेगा. उन्होंने परिषद के हर एक सदस्य को एकजुट होकर सबके हित में कार्य करने की अपील की. उन्होंने सदस्यों से परिषद के विस्तार के लिए हर संभव मदद का भरोसा जताया. इस मौके पर सदस्यों ने सर्व सम्मति से बाराहाट नगर अध्यक्ष के रूप में प्रमोद चौधरी, उपाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा, महामंत्री सुमन कुमार पाठक, संदीप कुमार यादव, कार्य कारिणी सौरभ कुमार, अभिनव कुमार, आशुतोश, सूरज, रवि कुमार, संगम कुमार, विरेंद्र कुमार, कुंदन कुमार शामिल हैं. कोषाध्यक्ष रणवीर कुमार कार्यालय मंत्री संतोष गुप्ता का चुनाव किया गया. इस आशय की जानकारी परिषद के सौरभ कुमार तिवारी ने दी.

Next Article

Exit mobile version