बस लूट कांड के अभियुक्त नहीं हुए है गिरफ्तार

रजौन. रविवार की सुबह कुमार ट्रेवल्स बस में हुई लूट-पाट की घटना को लेकर रजौन थाने में बस चालक वरुण कुमार सिंह के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में अज्ञात पांच लुटेरे को अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में बस चालक ने लुटेरों का हुलिया, वेश-भूषा सहित उसके पहनावे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 10:04 PM

रजौन. रविवार की सुबह कुमार ट्रेवल्स बस में हुई लूट-पाट की घटना को लेकर रजौन थाने में बस चालक वरुण कुमार सिंह के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में अज्ञात पांच लुटेरे को अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में बस चालक ने लुटेरों का हुलिया, वेश-भूषा सहित उसके पहनावे का भी जिक्र किया है. बस चालक ने प्राथमिकी में कहा है कि तीन लुटेरे यात्री के रूप में टाटा में सवार हुए, जबकि दो लुटेरे बासुकीनाथ में सवार हुए और पुनसिया के आगे बढ़ते ही लूट-पाट शुरू कर दी. इस घटना में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस बस चालक के बताये ठिकानों पर भले ही छापामारी कर रही है.वृद्धा पेंशन का वितरण रजौन. करीब नौ माह से अम्हारा हरचंडी पंचायत में लंबित वृद्घावस्था पेंशन सोमवार को पंचायत भवन में जिला पार्षद उमेश कुमार वर्मा की उपस्थिति में नये पंचायत सचिव राजेंद्र चौधरी ने लाभुकों के बीच वितरण कर दिया. हालांकि लाभुकों को छह माह का लंबित पेंशन एक शिविर का आयोजन कर वितरण किया गया. ऐसे लाभुकों को अभी भी तीन माह का पेंशन देना बाकी है. मालूम हो कि पिछले जुलाई 2014 से ही नौ माह से उक्त पंचायत में वृद्धावस्था पेंशन लंबित था. सोमवार को पंचायत सेवक राजेंद्र चौधरी ने 450 लाभुकों के बीच करीब 10 लाख रुपये का वितरण कर दिया. तात्कालिक पंचायत सेवक सहदेव रजक के ढुलमुल रवैये व चतुर्थ वित्त आयोग की राशि बगैर योजना स्वीकृति के ही निकाल लिया था, जिससे वित्तीय प्रभार हटा लेने के कारण वहां पेंशन का मामला लंबित था.

Next Article

Exit mobile version