मां विषहरी के जयकारे से गूंज रहा इलाका
भागलपुर: बांका के अमरपुर प्रखंड स्थित बैजूडीह के ग्रामीणों की नींद मां विषहरी की वंदना के साथ खुलती है. यहां के लोगों में इस देवी को लेकर असीम आस्था है. पूजा समिति के अध्यक्ष पितांबर झा बताते हैं कि भादो के प्रतिपदा से शुरू होनेवाली नौ दिवसीय पूजा में देवी विषहरी की आराधना में यहां […]
भागलपुर: बांका के अमरपुर प्रखंड स्थित बैजूडीह के ग्रामीणों की नींद मां विषहरी की वंदना के साथ खुलती है. यहां के लोगों में इस देवी को लेकर असीम आस्था है. पूजा समिति के अध्यक्ष पितांबर झा बताते हैं कि भादो के प्रतिपदा से शुरू होनेवाली नौ दिवसीय पूजा में देवी विषहरी की आराधना में यहां के ग्रामीणों के साथ दर्जनों गांव के लोग जुड़ जाते हैं. मां विषहरी(देवी पद्मावती) की पूजा अर्चना छह सितंबर शुक्रवार से जारी है. कल 13 सितंबर शुक्रवार को अष्टमी के मौके पर 24 घंटे का हरेराम संकीर्तन व देवी सप्तसती के संपूर्ण पाठ का आयोजन किया गया जो शनिवार को समाप्त होगा. शनिवार को नवमी के मौके पर देवी का कलश विसजर्न होगा. इससे पहले होम का आयोजन होगा जिसमें गांव के दर्जनों युवा भागीदारी करेंगे. मौके पर सर्व मनोकामना पूर्ति हेतू आयोजित खास पूजा में सैकड़ों लोग भागीदारी करेंगे. दसवीं के मौके पर पूजा समिति द्वारा जागरण सह आक्रेस्ट्रा का आयोजन किया गया है. जिसमें कई कलाकार जुटेंगे.
पूजा के सफल संचालन में पंडित कौशल किशोर झा, फुलधरिया गिरवर नारायण झा, अध्यक्ष पितांबर झा, उपाध्यक्ष रंजीत झा, कैलाशचंद्र झा, नागेंद्र झा, मुकेश झा, टिंकू झा, दिल्लू झा, संजीव झा, गोल्डन झा समेत सभी ग्रामीण लगे हुए हैं.
पूजा को लेकर मेले में लोगों की भीड़ जुटने लगी है. इसमें खाने-पीने के सामान के अलावा पूजन सामग्री व मंजूषा की खूब बिक्री हो रही है.