खेसर हाट को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग
प्रतिनिधि, फुल्लीडुमरप्रखंड क्षेत्र के खेसर हाट को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए प्रदीप चौधरी पिता रामेश्वर चौधरी ग्राम खेसर द्वारा एक आवेदन सीओ के नाम से 18 मई को दिया गया है. आवेदक ने कहा है कि खेसर हाट परिसर में दुकानदार अपनी दुकान से समान निकाल कर हाट परिसर में लगा देता है. साथ ही […]
प्रतिनिधि, फुल्लीडुमरप्रखंड क्षेत्र के खेसर हाट को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए प्रदीप चौधरी पिता रामेश्वर चौधरी ग्राम खेसर द्वारा एक आवेदन सीओ के नाम से 18 मई को दिया गया है. आवेदक ने कहा है कि खेसर हाट परिसर में दुकानदार अपनी दुकान से समान निकाल कर हाट परिसर में लगा देता है. साथ ही सभी दुकानदारों ने अपनी दुकान के सामने मिट्टी भर कर पानी निकासी की जगह भी बंद कर दी है. इससे बारिश होने पर पानी रूक जाता है. जिससे सब्जी, अनाज व अन्य सामग्री बेचने वालों को काफी परेशानी होती है. इस संबंध में दिये गये आवेदन के आलोक में सीओ ने थाना प्रभारी खेसर को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. आवेदक द्वारा यह भी दर्शाया गया है कि अगर एक सप्ताह में खेसर हाट अतिक्रमणकारियों से मुक्त नहीं होता है तो अपनी बंदोबस्ती का जमा राशि एक लाख 68 हजार 300 रुपये लेने के लिए न्यायालय जाने को बाध्य हो जायेंगे.