किसान से कमीशन लेने के लिए सलाहकार लगा रहे हैं चक्कर प्रतिनिधि, बांकाक्षेत्र के किसानों का ओलावृष्टि व आंधी-तूफान से हुए फसल नुकसान के लिए सरकार द्वारा दिये जाने वाले मुआवजे की राशि को जल्द से जल्द किसान के बैंक खाते में जमा कराये. इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले किसान सलाहकार व संबंधित कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई तय हैं. बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि जिस किसान के खाते में अब तक मुआवजे की राशि नहीं भेजी गयी है. वह शिकायत दर्ज कराएं. साथ ही किसान सलाहकार को किसानों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने किसान सलाहकार से कहा कि मुआवजे की रकम अब तक खाते में क्यों नहीं गयी है? इसका कारण देते हुए दो दिनों के अंदर सूचित करें. इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले किसान सलाहकार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा बार-बार शिकायत आ रही है कि मुआवजे की राशि के लिए बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. जबकि सरकार द्वारा फसल की क्षति पूर्ति के लिए जिले को एक निश्चित राशि आवंटित की गयी हैं. लेकिन किसान सलाहकार की मानें तो मुआवजे दिलाने में उनके तरफ से कोताही बरती जा रही है. उनकी जेब भरने के बाद ही किसान की जेब भरने की बात कही जाती है. सूत्र बताते हैं कि किसान के खाते में मुआवजा राशि मिलने के बाद सलाहकार अपनी कमीशन लेने के लिए चक्कर लगा रहे हैं, जो किसान कमीशन देने में आनाकानी कर रहे हैं उसे सरकार द्वारा मिलने वाले सहायता नहीं देने का भी हवाला दे रहे हैं.
BREAKING NEWS
फसल नुकसान का मुआवजा राशि का जल्द करें भुगतान नहीं तो होगी कार्रवाई. बीडीओ
किसान से कमीशन लेने के लिए सलाहकार लगा रहे हैं चक्कर प्रतिनिधि, बांकाक्षेत्र के किसानों का ओलावृष्टि व आंधी-तूफान से हुए फसल नुकसान के लिए सरकार द्वारा दिये जाने वाले मुआवजे की राशि को जल्द से जल्द किसान के बैंक खाते में जमा कराये. इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले किसान सलाहकार व संबंधित कर्मी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement