डीडीटी कर्मियों ने किया प्रदर्शन
फोटो : 21 बांका 17 : प्रदर्शन करते डीडीटी कर्मी प्रतिनिधि, बांकाअपनी मांगों को लेकर डीडीटी कर्मी ने गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी साकेत कुमार को आवेदन दिये. दिये गये आवेदन में डीडीटी कर्मी ने कहा है कि उच्च न्यायालय के आदेश के पत्रांक 16637 के अनुसार उनलोगों का […]
फोटो : 21 बांका 17 : प्रदर्शन करते डीडीटी कर्मी प्रतिनिधि, बांकाअपनी मांगों को लेकर डीडीटी कर्मी ने गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी साकेत कुमार को आवेदन दिये. दिये गये आवेदन में डीडीटी कर्मी ने कहा है कि उच्च न्यायालय के आदेश के पत्रांक 16637 के अनुसार उनलोगों का पैनल तैयार करते हुए स्थानीय नौकरी का आदेश दिया गया था. इसके बाद जिला पदाधिकारी ने एसीएमओ को पैनल निर्माण के लिए आदेश भी दिये थे. लेकिन आज इतने दिनों के बाद भी एसीएमओ कार्यालय के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद बाध्य होकर उनलोगों ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया. प्रदर्शन करने वालों में अरविंद साह, राधे दास, जागेश्वर यादव, चंद्रदेव कुमार, मुकुल कुमार साह, आशीष साह, कामेश्वर साह, मनोज साह सहित अन्य शामिल है.