शिक्षक को मूल विद्यालय में भेजने की मांग

प्रतिनिधि, बांकापंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक के चांदन प्रखंड इकाई द्वारा गुरुवार को जिलाधिकारी को एक आवेदन दिया गया. उक्त आवेदन में संघ ने मांग नहीं मानने पर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना, आमरण अनशन सहित प्रदर्शन करने की धमकी दी है. आवेदन में कहा गया है कि प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय के प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 11:04 PM

प्रतिनिधि, बांकापंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक के चांदन प्रखंड इकाई द्वारा गुरुवार को जिलाधिकारी को एक आवेदन दिया गया. उक्त आवेदन में संघ ने मांग नहीं मानने पर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना, आमरण अनशन सहित प्रदर्शन करने की धमकी दी है. आवेदन में कहा गया है कि प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय के प्रखंड शिक्षक विनय कुमार पिछले कई माह से इस चांदन प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त है. लंबे समय तक किसी शिक्षक को अन्य कार्यों में लगाना शिक्षा अधिकार के नियम का उल्लंघन है. इस कारण उक्त शिक्षक को यथा शीघ्र उनके मूल विद्यालय में भेजा जाय. आवेदन में यह भी कहा गया है कि यह मांग पहले भी बीडीओ के समक्ष की गयी थी, जिसमें बीडीओ ने कार्यालय पत्रांक 573 दिनांक 20/04/15 से बीइओ को उक्त आरोप की जांच करने के आदेश दिये थे. इसके बाद बीइओ ने अपने कार्यालय के पत्रांक 255 दिनांक 29/04/15 के द्वारा जांच करने से इनकार करते हुए फाइल बीडीओ को सौंप दिये. उक्त परिस्थिति में स्पष्ट होता है कि शिक्षक श्री कुमार प्रखंड के पदाधिकारियों की मिली भगत से जमे हुए हैं. जिसकी प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए उनको मूल विद्यालय में भेजने की कृपा की जाय.

Next Article

Exit mobile version