सांढ़ ने एक महिला को किया जख्मी
अमरपुर. थाना क्षेत्र के दिघ्घी पोखर गांव की एक महिला को सांढ़ ने मार कर जख्मी कर दिया. रेफरल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार गांव के नित्तो यादव की पत्नी मीना देवी अपने घर से बहियार में अपना कार्य कर रही थी. इसी दौरान बहियार में एक सांढ़ ने उक्त महिला पर हमला बोल […]
अमरपुर. थाना क्षेत्र के दिघ्घी पोखर गांव की एक महिला को सांढ़ ने मार कर जख्मी कर दिया. रेफरल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार गांव के नित्तो यादव की पत्नी मीना देवी अपने घर से बहियार में अपना कार्य कर रही थी. इसी दौरान बहियार में एक सांढ़ ने उक्त महिला पर हमला बोल दिया. महिला के चिल्लाने की आवाज सुन कर आस पास के लोग दौड़ कर आये व हमले में जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है.