किसान सलाहकार के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है सरकार

किसान सलाहकारों ने वीएलडब्लू पद पर समायोजित कर वेतनमान की मांग कीफोटो: 22 बांका 5 धरना पर बैठे किसान सलाहकार प्रतिनिधि, बांकाएक सूत्री मांग को लेकर जिले भर के किसान सलाहकारों ने शुक्रवार को तारा मंदिर के परिसर में बैठक की, जिसकी अध्यक्षता मो इम्तियाज आलम ने की. बैठक में निर्णय निया गया कि 22 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 10:07 PM

किसान सलाहकारों ने वीएलडब्लू पद पर समायोजित कर वेतनमान की मांग कीफोटो: 22 बांका 5 धरना पर बैठे किसान सलाहकार प्रतिनिधि, बांकाएक सूत्री मांग को लेकर जिले भर के किसान सलाहकारों ने शुक्रवार को तारा मंदिर के परिसर में बैठक की, जिसकी अध्यक्षता मो इम्तियाज आलम ने की. बैठक में निर्णय निया गया कि 22 मई से किसान सलाहकार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. साथ ही 23, 25 व 26 मई को सभी प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. वही पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष किया गया. इसके बाद डीएओ को ज्ञापन सौंपा गया. किसान सलाहकारों ने वीएलडब्लु पद पर समायोजित कर वेतनमान की मांग की. मौके पर जिला प्रवक्ता मिथिलेश पंजियारा ने कहा कि सरकार हमलोगों के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है. इस मौके पर शंभुगंज प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद , कोषाध्यक्ष उमेश यादव, कृष्ण कुमार, नीतू कुमारी, राजेश शर्मा, मिथलेश मंडल, रविकांत राहुल, चंद्रिका दास, पंकज कुमार आदि किसान सलाहकार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version