लखपुरा में दो घर जले, हजारों की क्षति

शादी की खुशियां मातम में बदली 24 को होनी थी नरेंद्र सिंह के बेटी की शादी ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू सीओ ने हलका कर्मचारी को दिया जांच का आदेश पंजवारा : क्षेत्र के लखपुरा गांव में शुक्रवार की दोपहर आग के तांडव ने दो घरों को जला कर राख कर दिया. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 10:09 AM
शादी की खुशियां मातम में बदली
24 को होनी थी नरेंद्र सिंह के बेटी की शादी
ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू
सीओ ने हलका कर्मचारी को दिया जांच का आदेश
पंजवारा : क्षेत्र के लखपुरा गांव में शुक्रवार की दोपहर आग के तांडव ने दो घरों को जला कर राख कर दिया. जानकारी के मुताबिक लखपुरा गांव के नरेंद्र सिंह के घर बेटी की शादी को लेकर तैयारी चल रही थी.
इस क्रम में शुक्रवार की दोपहर घर के पास पुआल के ढेर में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जब तक आस पड़ोस के लोग जुट पाते आग ने नरेंद्र सिंह के भाई शैलेंद्र सिंह के घर को भी अपने चपेट में ले लिया.
इस दौरान जमा ग्रामीणों ने काफी सूझ बूझ के साथ घर के निकट सूखे पुआल आदी को हटा कर मेहनत से आग पर काबू पाया. सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने स्थिति का अवलोकन करते हुए संबंधित हलका कर्मचारी को जांच का आदेश दिया है.
वहीं आग लगने की घटना की खबर पर पंचायत के मुखिया उज्जवल सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार वालों को हर संभव सहायता का भरोसा जताया. इधर घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार में मातम छाया हुआ है.
परिजनों के मुताबिक नरेंद्र सिंह के बेटी की शादी 24 मई को तय थी. जिसकी तैयारी को लेकर खरीदारी की गयी थी. आग लगने की इस घटना में शादी का सारा समान भी जल गया.परिजनों को बेटी के शादी की चिंता खाये जा रही है.

Next Article

Exit mobile version