नहीं बदला गया जला हुआ ट्रांसफारमर
फोटो 23 बीएएन 60 : जला हुआ ट्रांसफारमर.चांदन. प्रखंड के चंदुआरी पंचायत अंतर्गत भोरसार गांव में लगभग तीन साल पूर्व राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत लगा 16 केवीए का ट्रांसफारमर एक साल बाद ही जल गया. उसे आज तक नहीं बदला जा सका है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों में विद्युत विभाग के इस रवैये […]
फोटो 23 बीएएन 60 : जला हुआ ट्रांसफारमर.चांदन. प्रखंड के चंदुआरी पंचायत अंतर्गत भोरसार गांव में लगभग तीन साल पूर्व राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत लगा 16 केवीए का ट्रांसफारमर एक साल बाद ही जल गया. उसे आज तक नहीं बदला जा सका है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों में विद्युत विभाग के इस रवैये से आक्रोश है. पूर्व पंसस चुनचुन ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष भोला यादव, विवेक ठाकुर, नरेश यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शीघ्र नया ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग की है.