profilePicture

माता-पिता की सेवा ही सबसे बढ़ा धर्म : श्रवण कुमार

फोटो 23 बांका 4 : रामधुन में शामिल भक्त प्रतिनिधि, बांकाप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करमा पंचायत के बाबा ब्रह्मदेव स्थान करनाबै में प्रवचन कथा का आयोजन किया गया. इसमें कथा वाचक श्रवण कुमार एवं मंदार के कलाकार द्वारा रामकथा का आयोजित की गयी. कथा के दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ा तीर्थ माता-पिता की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 10:05 PM

फोटो 23 बांका 4 : रामधुन में शामिल भक्त प्रतिनिधि, बांकाप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करमा पंचायत के बाबा ब्रह्मदेव स्थान करनाबै में प्रवचन कथा का आयोजन किया गया. इसमें कथा वाचक श्रवण कुमार एवं मंदार के कलाकार द्वारा रामकथा का आयोजित की गयी. कथा के दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ा तीर्थ माता-पिता की सेवा होता है. आप अगर प्रति दिन गंगा स्नान काशी जी या अन्य धार्मिक स्थल पर पहुंच कर पूजा-अर्चना करते हैं, तो इससे कोई लाभ नहीं मिलने वाला है. इसलिए मनुष्य को सबसे पहले अपनी माता-पिता की सेवा करनी चाहिए. साथ ही श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में सहित अन्य भजन की प्रस्तुति सुन कर दर्शन दोनों हाथ उठा कर झूम रहे थे. आयोजनकर्ता बाराहाट निवासी राजू कुमार सिंह ने बताया कि बाबा ब्रह्मदेव मनोकामना पूरा होने पर कथा का आयोजन करने की बात मन में रखे थे. मनोकामना पूरा होने पर कथा का आयोजन किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, बाबूलाल प्रसाद, राजकरण कुमार, सुुखदेव प्रसाद, रंजीत कुमार सहित अन्य ग्रामीण रात भर बने रहे. फुल्लीडुमर प्रतिनिधि के अनुसार, भितिया पंचायत के कुशवाहा ग्राम में रामधुन का आयोजन शुक्रवार से की गयी है. इस आयोजन में राम दरबार, राधाकृष्ण, शंकर, पार्वती, गणेश सहित दर्जनों प्रतिमा कार्यक्रम स्थल पर लाया गया हैं. कथा वाचक हरेंद्र पंडित के द्वारा राम विवाह कथा का पाठ किया जा रहा हैं. इस कार्यक्रम को देखने के लिए आस पास गांव के लोग काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. इस कार्य में बुल्ली बाबा, रामोतार मंजियारा, प्रकाश पंजियारा, विष्णु, विनय पंजियारा सहित दर्जनों ग्रामीण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version