हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

प्रतिनिधि, कटोरियासूईया ओपी क्षेत्र में विभिन्न विभागों से लेवी की मांग करने वाले नक्सली संगठन से जुड़े अरुण यादव, पिता बहादुर यादव, ग्राम हरदेडीह भेलवा थाना सूईया को एएसपी अभियान के नेतृत्व में रविवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार नक्सली युवक के संबंध में एएसपी अभियान ललन कुमार पांडेय ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 10:05 PM

प्रतिनिधि, कटोरियासूईया ओपी क्षेत्र में विभिन्न विभागों से लेवी की मांग करने वाले नक्सली संगठन से जुड़े अरुण यादव, पिता बहादुर यादव, ग्राम हरदेडीह भेलवा थाना सूईया को एएसपी अभियान के नेतृत्व में रविवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार नक्सली युवक के संबंध में एएसपी अभियान ललन कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार युवक नक्सली संगठन से जुड़ा है तथा इस क्षेत्र में लेवी की मांग कर वसूलने का काम किया जाता था. उक्त युवक के विषय में कई शिकायतें मिलने की बात बतायी गयी है. इधर, हाल के दिनों में हरदेडीह सरकारी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक उदय शंकर से लेवी की मांग की गयी थी. गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी अभियान द्वारा छापामारी अभियान चला कर उक्त नक्सली को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी अभियान में सूईया पुलिस के अलावे सूईया एसटीएफ की टीम शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version