हत्या के मामले में गुरुद्वार पंचायत का पंसस गिरफ्तार
बाराहाट. बांका के एसडीपीओ के पत्नी के रिश्तेदार किशोरी यादव की दो दिन पहले भागलपुर से अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी है. उस मामले में पुलिस ने शनिवार को बाराहाट के गुरुद्वार पंचायत पंचायत के पंचायत समिति सदस्य टुनटुन मंडल को शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि आरोपी […]
बाराहाट. बांका के एसडीपीओ के पत्नी के रिश्तेदार किशोरी यादव की दो दिन पहले भागलपुर से अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी है. उस मामले में पुलिस ने शनिवार को बाराहाट के गुरुद्वार पंचायत पंचायत के पंचायत समिति सदस्य टुनटुन मंडल को शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मधुपुर के जंगल से मृतक के शव को बरामद कर लिया है. इस सनसनी खेज हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार किये गये आरोपी रंजीत भारती के खुलासे के बाद टुनटुन मंडल को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. मंडल की गिरफ्तारी के साथ ही घटना को अंजाम दिये जाने में शामिल की गयी पंसस की ऑल्टो कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में टुनटुन मंडल ने बताया कि उसकी गाड़ी से ही किशोरी यादव को नाथनगर के रास्ते देवघर मधुपुर के जंगल में ले जाया गया था. इस दौरान अपराधियों ने उसे पिस्टल की नोक पर चुप रहने की हिदायत दी थी. जंगल में जाने के बाद रंजीत भारती और उसके साथियों ने किशोरी यादव की हत्या कर दी. ज्ञात हो कि भागलपुर बरारी थाना के किशोरी यादव का अपहरण चार अपराधियों ने कर लिया था जिसके बाद उन्हें ऑल्टो कार से गुमनाम जगह लेकर अपराधी चले गये थे. घटना के बाद किशोरी यादव की पत्नी जो कि बांका एसडीपीओ की रिश्तेदार हैं ने बरारी थाना में आवेदन दिया था. उसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने परिजनों के संदेह के आधार पर संग्रामपुर निवासी रंजीत भारती को हिरासत में लेकर पुलिसिया पूछताछ की जिसमें उसने अपना अपराध हत्या की बात कबूल करते हुए अपने सहयोगियों के नाम बताये.