विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

रजौन: रजौन प्रखंड में एक मात्र चल रहे प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय को जल्द ही अपना भवन मिल जायेगा. रविवार को धोरैया के जदयू विधायक मनीष कुमार ने रजौन के चकसफिया गांव में भवन की आधारशिला रखी. जबकि इसी दिन लस्करी गांव में भी एक अन्य उत्क्रमित उच्च विद्यालय की आधरशिला भी उनके द्वारा रखी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 9:51 AM

रजौन: रजौन प्रखंड में एक मात्र चल रहे प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय को जल्द ही अपना भवन मिल जायेगा. रविवार को धोरैया के जदयू विधायक मनीष कुमार ने रजौन के चकसफिया गांव में भवन की आधारशिला रखी. जबकि इसी दिन लस्करी गांव में भी एक अन्य उत्क्रमित उच्च विद्यालय की आधरशिला भी उनके द्वारा रखी गयी.

दोनों विद्यालयों का निर्माण कार्य जारी है. दोनों भवनों की आधारशिला रखते हुए विधायक श्री कुमार ने कहा कि कन्याओं की शिक्षा के लिए अपना भवन हो जाने के बाद वो पूरी तरह भय मुक्त हो जाने के बाद पठन-पाठन का कार्य करेगी. यह रजौन प्रखंड के लिए एक उपलब्धि भी होगी.

दोनों भवनों का निर्माण बीएसइआइडीसी लिमिटेड पटना के द्वारा एक करोड़ तीन लाख की राशि से कराया जा रहा है. शिलान्यास के अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, सत्यनारायण सिंह, प्रमोद कुमार सुमन, लालमोहन सिंह, चन्द्रवंशी, राहुल चौधरी, राजेश्वर सिंह, संजय सिंह, राश बिहारी सिंह, मुखिया संदीप सिंह, राजू सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version