ंहाथियों का उत्पात जारी
चांदन. प्रखंड अंतर्गत सुइया बीट के गडुआ गांव में बीती रात भी जंगली हाथियों ने गुलाबी यादव के ईख की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया. पीडि़त किसान ने बताया कि खेत में पिछले तीन दिनों से हाथियों द्वारा परेशान किया जा रहा है. कटोरिया रेंजर सुनील कुमार शरण, वनपाल अनिल कुमार व बांकुडा की टीम […]
चांदन. प्रखंड अंतर्गत सुइया बीट के गडुआ गांव में बीती रात भी जंगली हाथियों ने गुलाबी यादव के ईख की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया. पीडि़त किसान ने बताया कि खेत में पिछले तीन दिनों से हाथियों द्वारा परेशान किया जा रहा है. कटोरिया रेंजर सुनील कुमार शरण, वनपाल अनिल कुमार व बांकुडा की टीम द्वारा हाथी को झारखंड भेजने का प्रयास किया जा रहा है. दोनों हाथी बिहारो जंगल में दिन भर आराम करता है और रात में गांव घुस जाता है.