जीवित लोगों को मृत मतदाता सूची डाला
फोटो 24 बांका 15 : मतदाता सूची 2015 की तसवीर प्रतिनिधि, फुल्लीडुमरप्रखंड क्षेत्र के राता पंचायत अंतर्गत राता ग्राम के मतदाता सूची 2015 के क्रम संख्या 1180 अर्चना देवी पति विनोद कुमार मंडल, क्रम संख्या 235 मंजू देवी पति टिकाधर मंडल जो अभी वर्तमान में जीवित है, लेकिन बीएलओ द्वारा इनका नाम मृत सूची में […]
फोटो 24 बांका 15 : मतदाता सूची 2015 की तसवीर प्रतिनिधि, फुल्लीडुमरप्रखंड क्षेत्र के राता पंचायत अंतर्गत राता ग्राम के मतदाता सूची 2015 के क्रम संख्या 1180 अर्चना देवी पति विनोद कुमार मंडल, क्रम संख्या 235 मंजू देवी पति टिकाधर मंडल जो अभी वर्तमान में जीवित है, लेकिन बीएलओ द्वारा इनका नाम मृत सूची में डाल दिया गया है जबकि अभी वर्तमान में मंजू देवी पंच के पद पर निर्वाचित हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि बीएलओ मतदाता सूची का पुनरीक्षण अपने घर पर बैठ कर कर देते हैं न की गांवों में जाकर करते है. राता पंचायत के सरपंच प्रभाष चंद्र सिंह ने बताया कि बीएलओ मो अकतर पुरानी राता के प्रोन्नत मध्य विद्यालय राता में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं. ये बराबर विद्यालय से भी भागे रहते हैं. इसकी शिकायत सरपंच ने बीडीओ दुनिया लाल से की. बीडीओ ने सरपंच को बताया कि शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा और कार्रवाई की जायेगी.