30 मई तक मतदाता सूची में होगा नामांकन

जयपुर. विधानसभा चुनाव को देखते हुए रविवार को ओपी क्षेत्र के बूथों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नामांकन जोड़ने, सुधार करवाने व मतदाता सूची से संबंधित अन्य त्रुटि को पूर्ण करने के लिए आवेदन लिया गया. वहीं इस संबंध में कोल्हासार पंचायत बीएलओ पंचानंद दास ने बताया कि 30 मई तक मतदाता सूची में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 11:04 AM

जयपुर. विधानसभा चुनाव को देखते हुए रविवार को ओपी क्षेत्र के बूथों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नामांकन जोड़ने, सुधार करवाने व मतदाता सूची से संबंधित अन्य त्रुटि को पूर्ण करने के लिए आवेदन लिया गया. वहीं इस संबंध में कोल्हासार पंचायत बीएलओ पंचानंद दास ने बताया कि 30 मई तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य जारी रहेगा. सर्च अभियान चलाया गयाजयपुर. आरक्षी अधीक्षक के निर्देशानुसार रविवार को ओपी क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में ओपी पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. इस सर्च अभियान से इलाके में शांति का माहौल बना है. ग्रामीण नंद किशोर यादव ने बताया कि इस सर्च ऑपरेशन से लगता है कि प्रशासन आम लोगों के प्रति सजग है. जयपुर पुलिस के सहयोग से नक्सल क्षेत्रों में लोग भय मुक्त हो रहे हैं. इस अभियान में ओपी अध्यक्ष अर्जुन सिंह अपने दल बल के साथ निकले थे.

Next Article

Exit mobile version