होमगार्ड जवानों ने डीएम का किया घेराव

फोटो 26 बांका : 6, 7 : समाहरणालय गेट पर डीएम का घेराव करते होमगार्ड के जवान एवं डीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद वार्ता करते शिष्टमंडल प्रतिनिधि, बांकाबिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई बांका द्वारा मंगलवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत डीएम का घेराव किया गया. मालूम हो कि 15 मई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 11:05 PM

फोटो 26 बांका : 6, 7 : समाहरणालय गेट पर डीएम का घेराव करते होमगार्ड के जवान एवं डीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद वार्ता करते शिष्टमंडल प्रतिनिधि, बांकाबिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई बांका द्वारा मंगलवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत डीएम का घेराव किया गया. मालूम हो कि 15 मई 2015 से ही संघ के केंद्रीय समिति बिहार पटना के आह्वान पर अपना पांच सूची मांगों को लेकर हड़ताल पर है. चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में समाहरणालय गेट को 10:30 बजे से ही जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम अविनाश कुमार, एसडीपीओ शशि शंकर कुमार एवं थानाध्यक्ष नेक पहल कर एक शिष्ट मंडल को डीएम के पास पहुंचाया. संघ के अध्यक्ष नकुल प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव, सचिव विभाष कुमार झा, संगठन सचिव भूदेव यादव एवं जयचंद्र यादव ने डीएम से वार्ता की डीएम साकेत कुमार ने आश्वासन दिया कि हमारे स्तर की जो भी समस्या होमगार्ड जवानों की है उसका निदान किया जायेगा. साथ ही जो सरकार के स्तर की समस्या है उसे सरकार तक भेजी जायेगी. सचिव विभाष झा ने स्थानीय समस्या से डीएम को अवगत कराते हुए कहा कि होमगार्ड कर्तव्य के दौरान मृत्यु होने पर आश्रितों को सरकार द्वारा जो सुविधा दी गयी है. वह शिथिल है. कर्तव्य पर तीन जवान के बदले 5 को लगाया जाय, 2006 से सभी बकाया भत्ता का अविलंब भुगतान कराया जाय सहित अन्य मांगे रखी. इस मौके पर होमगार्ड जवान देवेंद्र पासवान, मिहीलाल यादव, महादेव यादव, महेश यादव, सुधांशु यादव, सितेश मंडल सहित अधिक की संख्या में होमगार्ड जवान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version