बांका: भारतीय जनता पार्टी सरकार के एक साल पूरा होने व इस दौरान एक भी वादे को पूरा नहीं करने पर कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. स्थानीय गांधी चौक पर हुए इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री पर चुनाव पूर्व किये गये वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया.
जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने काले धन की वापसी, सभी के एकाउंट में 15 लाख रुपये देने, युवाओं को रोजगार आदि के वादे किये थे लेकिन एक साल में इस ओर कोई प्रयास नहीं किया गया.
पुतला दहन के बाद कांग्रेस के एक शिष्ट मंडल ने जिलाधिकारी से मिल कर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर आशुतोष कुमार, कमलाकांत झा, महेश्वरी यादव, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, सुरेंद्र यादव, संजय झा, सम्स तवरेज, मनोज झा, विनय कापरी, त्रिभुवन पंडित, दीपक मिश्र, राधवेंद्र सिंह, नवनीत कुमार, राहुल प्रताप सिंह, मनीष घोष, बंटी सिंह, सुवोध मिश्र, अजय कुमार सिंह, बबबू झा उपस्थित थे.