महुआ पंचायत के पीआरएस पर होगी प्राथमिकी

प्रतिनिधि, बाराहाटमनरेगा दिवस पर वरीय उपसमाहर्ता धीरेंद्र झा बाराहाट प्रखंड मुख्यालय पहुंचे व महुआ पंचायत में बिना जांच कार्य के वापस हो गये. जांच कार्य पूरा नहीं होने के पीछे पीआरएस की हड़ताल को कारण बताया जा रहा है. इस बीच जांच अधिकारी के समक्ष पंचायत में तैनात पीआरएस गौतम मंडल के तबादले के बावजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 9:06 PM

प्रतिनिधि, बाराहाटमनरेगा दिवस पर वरीय उपसमाहर्ता धीरेंद्र झा बाराहाट प्रखंड मुख्यालय पहुंचे व महुआ पंचायत में बिना जांच कार्य के वापस हो गये. जांच कार्य पूरा नहीं होने के पीछे पीआरएस की हड़ताल को कारण बताया जा रहा है. इस बीच जांच अधिकारी के समक्ष पंचायत में तैनात पीआरएस गौतम मंडल के तबादले के बावजूद कई फाइलों के चार्ज नहीं दिये जाने का मामला सामने रखा गया. इस पर जांच अधिकारी ने अविलंब संबंधित अधिकारी को पीआरएस के खिलाफ प्राथमिकी करने के निर्देश दिये. वहीं अपने दौरे के क्रम में अधिकारी ने बीडीओ कार्यालय सहित अंचल कार्यालय जा कर संचिकाओं की जांच पड़ताल की. साथ ही कर्मियों को बेहतर कार्य करने के लिये कई सुझाव दिये. मौके पर बीडीओ इरफान अकबर, सीओ दीपक कुमार, महुआ पंचायत के मुखिया विनय यादव सहित कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version